मैने पैकेज नहीं दिया तो पत्रकार दुश्मन बन गए: शिवराज सिंह

इंदौर। न्यूज चैनलों पर समाचारों के बीच आने वाले विज्ञापन शर्म से नजर झुकाने को मजबूर कर देते हैं। अब पत्रकार रचनात्मकता नहीं, बल्कि रहस्य, रोमांच और सनसनीखेज समाचारों की तलाश में रहते हैं। रचनात्मक खबर छपवाने के लिए दो, तो पत्रकार पूछते हैं, इसमें खबर क्या है। यह तो सरकार का काम था।

आज मीडिया पर पैकेज हावी हो गया है। मैंने विदिशा चुनाव में पैकेज नहीं दिया तो मीडिया ने घोषणा कर दी कि शिवराज का जादू खत्म। बुरी तरह हारेंगे, लेकिन मैं जीता और अच्छे वोट हासिल किए।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दैनिक स्वदेश के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में कही। यूनिवर्सिटी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी और क्षेत्र संचालक अशोक सोहनी भी मौजूद थे।

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चैनलों पर दिखाए जाने वाले समाचार कई बार नजर शर्म से झुकाने के लिए मजबूर कर देते हैं। मीडिया पर व्यावसायिकता हावी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!