इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति के लिए अब तक 200 दावेदार सामने आ चुके हैं। आवेदन देशभर से आए हैं। इंदौर से सात लोगों ने कुलपति के लिए दावेदारी पेश की है, जिसमें आर्ट्स एंड कॉर्मस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएल गर्ग, कार्यवाहक कुलपति प्रो. मिश्र, डॉ. पीएन मिश्रा, डॉ. मंगल मिश्र, डॉ. गणेश कावड़िया समेत दो अन्य नाम शामिल हैं। इन आवेदनों को छांटने का काम कमेटी करेगी।