भरतपुर/राजस्थान। दो भाईयों ने एकराय होकर पड़ौस में रहने वाली 12 वर्षीय लड़की को कन्या भोज के बहाने बुलाया और भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। फिर दोनों भाईयों ने गैंगरेप किया और फरार हो गए।
भरतपुर के भुसावर स्थित बारौली गांव की यह घटना बुधवार की है। पीड़िता के परिजनों के अनुसार अष्टमी के दिन बारौली निवासी हरदास (25) बालिका को कन्या भोज के लेकर अपने घर लेकर गया था। जहां उसने बालिका के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और जब वह बेहोश हो गई तो हरदास अौर उसके छोटे भाई बलबंत (22) ने मिल कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया और बेहोश हालत में ही बालिका को घर में छोड़ कर फरार हो गए।
जब बालिका काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजन हरदास के घर गए तो वहां बच्ची बेहोश पड़ी हुई थी।