जबलपुर। एक बेकाबू ट्रक दशहरे के जुलूस को कुचलता हुआ जा घुसा। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग गए।
हादसा नेशनल हाईवे-7 सिहोरा-गोसलपुर के बीच हुआ जब दहशरे का जुलूस निकल रहा था कि तभी एक बेकाबू मिनी ट्रक जूलूस में घुस आया और लोगों को रोंदता हुआ आगे जाकर पलट गया। इस हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दर्जनों घायल हो गए। कई लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है जबकि कई घायल प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने चले गए।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस बल को भी खदेड़ दिया।