भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने आज भोपाल समाचार डॉट कॉम में प्रकाशित एक खबर पर तुरंत प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। 'मप्र गरीबों को बंटेगा ऐसा चावल जिसे जानवर भी नहीं खाते' के संदर्भ में उन्होंने सरकार से ऐसे चावल के वितरण को तुरंत रोकने की अपील की है।
हमारे बालाघाट ब्यूरो श्री आनंद ताम्रकार से फोन पर चर्चा करते हुए श्री सत्यदेव कटारे ने इस मामले में पूरी जानकारी ली एवं कहा कि मैं इस मामले को लेकर सीएम को चिट्ठी लिख रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए एवं ऐसे चावल के वितरण को तत्काल प्रभाव से रोक देना चाहिए।
खबर पढ़ने के लिए नीचे शीर्षक पर क्लिक करें