एयरटेल के विज्ञापन पर रोक

नई दिल्‍ली। इन दिनों टीवी पर छाया हुआ एयरटेल 4जी मोबाइल का विज्ञापन उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला है। यह किसी प्रतियोगी का आरोप नहीं बल्कि एडवर्टाइजिंग स्‍टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) का नतीजा है। उसने नोटिस जारी कर विज्ञापन को तुरंत रोकने के आदेश जारी किए हैं।

‘विज्ञापन में यह दावा किया गया है कि एयरटेल 4जी अब तक का सबसे तेज नेटवर्क है और यदि आपका नेटवर्क अधिक तेज हुआ तो हम पूरी जिंदगी के लिए आपका मोबाइल बिल्‍स चुकाएंगे।’ इस विज्ञापन पर 7 अक्‍टूबर तक रोक लगाने और बदलाव करने का आदेश दिया गया है।

एएससीआई ने अपने आदेश में कहा है, ‘इस विज्ञापन में चैप्‍टर 4.1 का उल्‍लंघन हो रहा है।‘ विज्ञापन के संबंध में शिकायत आने के बाद यह फैसला लिया गया है।

एयरटेल के प्रवक्‍ता ने इस बात की पुष्‍टि की कि कंपनी को नोटिस मिला है। कंपनी इस मुद्दे पर काउंसिल से बात कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!