सरकारी अस्पतालों में सफाई करेगी भाजपा

भोपाल। दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद से लेकर सांसद तक तमाम जनप्रतिनिधि एवं सक्रिय सदस्य से लेकर ​प्रदेश अध्यक्ष तक सभी पदाधिकारी सरकारी अस्पतालों में सफाई करेंगे। यह निर्देश भाजपा की प्रदेश इकाई ने जारी किए हैं। यहां गौरतलब यह है कि सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं, सिर्फ झाडू हाथ में लेकर फोटो खिंचाने के नहीं। अब देखना यह है कि भाजपा की सफाई के बाद मप्र के तमाम अस्पताल चमचमाते हैं या नहीं।

भाजपा के मीडिया सेंटर से जारी प्रेसनोट के अनुसार भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में प्रातः 9 से 12 बजे तक स्वच्छता अभियान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, अभियान के प्रदेश संयोजक श्री मनोरंजन मिश्रा, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह अभियान भोर से ही आरंभ होकर दोपहर तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि सभी संगठनात्मक 56 जिलों में पांच-पांच सदस्यों की समिति गठित की जा चुकी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों की सूची बनाकर कार्ययोजना बना ली है। इनमें एक जिला प्रभारी और एक सह प्रभारी होगा। अनिवार्य रूप से दो बहनें समिति में शामिल होगी।

रीवा में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा सहित जिला पदाधिकारी,
उज्जैन के जिला चिकित्सालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल जैन, विधायक श्री मोहन यादव एवं माधव नगर अस्पताल में सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, मंत्री श्री पारस जैन, जिला अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री जगदीश अग्रवाल सहित जिला पदाधिकारी सफाई करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!