भोपाल। मप्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने इंदौर में भारत विरुद्ध साउथ अफ्रिका मैच को मनोरंजन कर में छूट देने का फैसला लिया है। इससे इस मैच के टिकिट सस्ते हो गए हैं।
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने एक बयान जारी कर कहा, 'राज्य सरकार ने टिकट बिक्री को मनोरंजन कर से मुक्त रखने की हमारी गुजारिश को स्वीकार कर लिया है. सरकार के इस फैसले का प्रदेश के सभी क्रिकेट प्रेमियों को फायदा मिलेगा.'
टिकिट दर इस प्रकार रहेंगी
पूर्व गैलरी (लोअर)------------ 300 रुपए स्टूडेंट डिस्काउंट 250 रुपए
पूर्व गैलरी (अपर)------------ 500 रुपए स्टूडेंट कंसेशन 450 रुपए
पश्चिम गैलरी (लोअर)-------400 रुपए स्टूडेंट कंसेशन 350 रुपए
पश्चिम गैलरी (अपर)--------600 रुपए स्टूडेंट कंसेशन 550 रुपए
लोअर पवेलियन -------------2,500 रुपए
अपर पवेलियन --------------3,000 रुपए