रायपुर। महानगर में एक महिला आईएएस अधिकारी किरण कौशल के भाई ने सुपर मार्केट के कर्मचारी पर नंगी तलवार से हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा और फरार हो गया। वो अपने 5 साथियों के साथ आया था।
मामला शंकर नगर की एक सुपर मार्केट का है, जहां आईएएस अधिकारी किरण कौशल के भाई वरूण कौशल ने सुपर बाजार में काम करने वाले एक कर्मचारी से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने तलवार लहराकर कर्मचारी राहुल चौधरी को जान से मारने की धमकी भी दी।
आपकों बता दें आरोपी वरूण कौशल सुपर मार्केट में शॉपिंग के लिए पहुंचा था। सामान खरीदी के दौरान एक कर्मचारी का हाथ वरूण कौशल को लग गया। बस यही बात आरोपी को नागवार गुजरी, जिसके बाद देखते ही देखते वरूण कौशल तलवार से लैस अपने पांच दोस्तों को लेकर सुपर मार्केट पहुंचा और कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी।
आरोपी ने तलवार की बट से भी कई वार किए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।