नईदिल्ली। यूपी में दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में दबंगों ने दलित के घर पर हमला कर दिया। महिला को खींच खींचकर पीटा और फिर घर में आ लगा ली।
मामला यूपी के बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के रिठिया गांव का है जहां पर छह दबंगों ने दलित परिवार पर हमला कर दिया। पहले महिलाओं की पिटाई की और जब इतने से मन नहीं भरा तो घर में भी आग लगा दी। दलित परिवार दबंगों के भय से घर छोड़ कर भाग गए।