भोपाल। सरकार नौकरियों के लिए अभ्यर्थी परीक्षा तो पास कर लेते हैं परंतु इंटरव्यू में अधिकारी योग्य अभ्यर्थियों को बाहर फैंक चहेतों को भीतर कर लेते हैं, लेकिन अब यह पक्षपात बंद हो जाएगा।
पीएम मोदी ने मन की बात में ऐलान किया कि 1 जनवरी के ग्रुप बी, सी, और डी की नौकरियों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। पीएम के इस ऐलान से नौकरियों की तलाश में भटकने वाले युवाओं के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। पीएम ने कहा कि इस नई व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी हो गई है।