बिहार में भाजपा की हवाईयां उड़ गईं: शत्रुघ्न सिन्हा

नईदिल्ली। बिहार में 2 चरण का मतदान हो चुका है और इसे देखकर भाजपा की हवाईयां उड़ गईं हैं। यह लालू या नीतिश कुमार ने नहीं बल्कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया है। बता दें कि तीसरे चरण के प्रचार अभियान में मोदी की रैलियों की संख्या कम कर दी गई है।

उन्होंने कहा, 'बिहार में बिहारी बाबू हमेशा नम्बर वन रहता है, लेकिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेरा नम्बर सबसे पीछे रखा गया है और अभी तक मेरे पास प्रचार के लिए कोई सूचना नहीं है.'

शॉटगन ने कहा, 'मैंने हमेशा पार्टी की हित की बात की है। सिन्हा ने सवाल किया कि अंतिम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं की संख्या को कम करने से क्या नकारात्मक संदेश नहीं जा रहा है? सिन्हा ने कहा कि बिहार बीजेपी नेता 'हम तो डूबे सनम तुमको ले डूबेंगे' वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर बिहार पार्टी की ऐसी स्थिति के लिए बिहार बीजेपी के कुछ तानाशाही नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनावी दिक्कतों के बावजूद बीजेपी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करेगी।

इसके पहले शुक्रवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने दाल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। दिलचस्‍प बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि पहले और दूसरे चरण में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पीएम मोदी की जनसभाएं को कम कर दिया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!