भोपाल। अब यह तय हो गया है कि शिवराज की नैया, डुबाएंगे नंदूभैया। खंडवा में किसानों की मौतों पर नंदकुमार सिंह चौहान ने फिर बावला बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि किसान मर रहे हैं तो मैं क्या करूं। यह बयान भी तब जब सवाल उनके अपने संसदीय क्षेत्र के लिए था।
मंगलवार को किशोर कुमार अलंकरण समारोह में भाग लेने खंडवा आए चौहान से जब मीडिया ने पूछा कि आपके संसदीय क्षेत्र में चार किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन आपने दुखी किसान परिवारों की खैर-खबर तक नहीं ली? तो चौहान बोले - मैं क्या करूं? कोई किसान आत्महत्या कर रहा है? कोई हार्टअटैक से मर रहा है। बाद में सफाई देते हुए कहा कि किसानों की आत्महत्या एवं मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी जा रही है। इसकी जांच होगी। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।