नईदिल्ली। खुद को लेडी सिंघम कहने वाली महिला इंस्पेक्टर ने ट्रेफिक पाइंट पर खड़े होमगार्ड को बुरी तरह पीटा डाला। उसका गुनाह सिर्फ इतना सा था कि उसने सिविल ड्रेस व प्राइवेट कार में सवाल महिला इंस्पेक्टर को नियम तोड़ने के कारण रोक लिया था।
लेडी इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ग्रेटर नोएडा थाने की कोतवाल है। शुक्रवार को ये अपनी निजी कार से सिवल ड्रेस में निकली। सेक्टर-62 चौहारे पर चेकिंग लगी हुई थी। चेकिंग में तैनात होमगार्ड जितेन्द्र ने लक्ष्मी चौहान की गाड़ी को रोका क्योंकि वह मोबाइल पर बात करती आ रही थी। जब जितेंद्र ने कार के पेपर मांगे तो लेडी इंस्पेक्टर ने उतरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस कदर पीटा कि होमगार्ड अधमरा हो गया।
लक्ष्मी चौहन ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी फोन घुमाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने के लिए ये कोतवाल सेक्टर-58 थाने पहुंच गई।
वे वसूली कर रहे थे
इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान का कहना है कि वो लोग यहां गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे थे। जब मैने पूछा तो पहले मुझे भी धमकाया, फिर गाड़ी छोड़कर भाग गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।