इंदौर। मप्र के 2 बड़े अफसरों के बच्चों का दाम्पत्य बीच सड़क पर तमाशा बन गया। दंपत्ति अपने पिता का मान सम्मान भुला इस कदर उलझे कि मामला संगीन हो गया। एक अफसर की बेटी ने मदद के लिए पब्लिक बुलाई तो दूसरे अफसर के बेटे ने हवाई फायर कर डाला।
जानकारी के अनुसार पूर्व डीआईजी के बेटे समर सिंह और भोपाल के रिटायर्ड सेल्स टैक्स ऑफिसर एलएल पवार की बेटी मंजू का साल 2002 में विवाह हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद से ही दोनों के बीच रोज-रोज विवाद होना शुरू हो गया।
इस बीच उनका बेटा राज हुआ जो अब 9 साल का है। अक्टूबर 2015 को विवाद बढ़ने पर समर सिंह ने मंजू को घर से निकाल दिया। जिसके बाद मंजू भोपाल में अपने मायके में रहने लगी। भोपाल आकर मंजू ने कमला नगर थाने में पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई।
मंजू फोन के जरिए अपने बेटे के साथ संपर्क में भी लेकिन कुछ दिनों से समर ने वो भी बंद करवा दिया। इस पर मंजू ने अपने पिता के साथ भोपाल एसडीएम से बेटे का सर्च वारंट निकलवाया।
पुलिस के साथ जैसे ही मंजू इंदौर में ससुराल पहुंची तो समर मंजू से लड़ते हुए बेटे और पिता के साथ कार से फरार होने की कोशिश करने लगा। इस पर मंजू ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की।
अपने आपको घिरता देख समर ने हवा में गोलियां चला दी। जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। भगदड़ का फायदा उठाते हुए समर सिंह गाड़ी में बेटे को लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। अब इंदौर पुलिस समर की तलाश में जुटी हुई है।