आदरणीय संपादक जी नमस्ते
माननीय मुख्यमंत्री जी से हम कम्यूटर ऑपरेटर्स मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले से चरण वंदना कर निवेदन करते हैं कि जिस प्रकार आप सभी कर्मचारियों/अधिकारियों/ लाडली बेटियों/ किसानों/ आवासहिन परिवारों/ विभिन्न पेंशनरों एवं खासकर आपके अपनी पार्टी के एवं विपक्षी पार्टियों के विधायकों के लिये जिस प्रकार से चिंतित और कर्मठ और आर्थिक रूप से सोचते रहते हैं और समय समय पर आर्थिक लाभ भी पहुंचाते हैं, क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की कि प्रत्येक जिले के शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में मध्यप्रदेश शासन एवं भारत शासन के निर्देशों पर जो कार्य किया जा रहा है वह किसके द्वारा किया जा रहा है और उसके बदले में उसे क्या दिया जा रहा है।
शासन की लगभग सभी योजनाओं का संचालन कम्यूटर के माध्यम से ऑनलाईन किया जाता है। जिसमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है। किसी भी कार्यालय में स्थायई कम्यूटर ऑपरेटर की भर्ती नहीं की गई है। सभी कलेक्टर दर पर कार्य करने को मजबूर हैं और कलेक्टर दर पर भी जहां शासन आज की तारिख में 389 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रदाय कर रहा है तो उसमें भी कार्यालय तरफ से अथवा माननीय कलेक्टर महोदय जी के तरफ कटौती की जाती है।
हर जिले में माननीय कलैक्टर महोदय जी द्वारा देय दैनिक वेतन अलग अलग क्यों होता है। क्याें हर जिले में राशन का भाव सब्जियों का भाव किराना सामान का भाव अलग अलग होता है। पिछले कई वर्षो से लगभग 10 से 15 वर्षो से हम लोग इसी तरह सतत कार्य करते आ रहे है। हमारा किसी भी प्रकार से कोई अस्तित्व नहीं बन रहा है और न स्थाई होने की कोई गुंजाईश नजर आती है।
हमे किसी भी वक्त निकालने की धमकी कार्यालय प्रमुखों या संबंधित बाबुओं के द्वारा दी जाती हैं, जबकि हम अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं क्योंंकि हमे पता है कि यदि हमारे द्वारा कार्य करके नहीं दिया गया तो हमे किसी भी वक्त कार्यालय से बाहर कर दिया जाएगा।
आज हमारे पास और कोई दूसरा रास्ताे नहीं बचा है क्योंकि हमारी उम्र का जो पडाव है व 30 और 35 तथा 40 के पार चल रहा है। इसलिये हमारी आपसे यहि अपेक्षा है कि आप कुछ इस प्रकार से हमारे बारे में सोचे कि हम पर आपकी दया द़ष्टि बनी रहे और शासन स्तपर से कुछ ऐसी योजनाओं का शुभारंभ करें कि जिसमें हम जैसे कम्यूटर ऑपरेटर्स को अपने अपने गांव तहसील या जिला स्तर पर स्थायई रोजगार प्राप्त हो सके। जिससे उसकी पारिवारिक स्थिति सुधर सके।
XXXXXXXXXXXX
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
XXXXXXXXXXXX
कृपया नाम ना छापें, नहीं तो मुझे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।