छिन्दवाड़ा। अध्यापकों से बचते घूम रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जामसांवली में अध्यापकों से सामना हो ही गया। छिंदवाड़ा के अध्यापक अपना ज्ञापन लिए उनके सामने जा डटे। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन स्वीकारता हुए कहा कि अध्यापकों को पहले भी दिया है, और भी दूंगा। बैठकर सारी बात करेंगे।
छिन्दवाड़ा के सौसर विकासखंड में आयोजित चमत्कारी हनुमान मंदिर जामसांवली में विकास कार्य भूमिपूजन में पधारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छिन्दवाड़ा जिले के समस्त विकासखंडो से आए हजारो अध्यापकों ने अपनी मांगो को लेकर अध्यापक संयुक्त मोर्चा के अंतर्गत ज्ञापन सौपा। जिले से आए लगभग चार हजार अध्यापको ने अलग अलग समूहो समान कार्य समान वेतन, तथा दिसंबर के पहले 6वें वेतनमान की मांग की।
मीडिया प्रभारी राजेश जैन और कुलदीप मोखलगाय ने बताया कि सुबह से ही अध्यापकों ने जामसावली पहुचकर अपनी मांगो के लिए ज्ञापन सौपने बडी संख्या में उपस्थित हुए और अध्यापक नेताओ ने मंदिर में पूजन उपरांत बातचीत की। अपने उदबोधन के दौरान अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘ मै हमेशा ही अध्यापको के लिए चिंतित हूं, अभी तक मैने बहुत कुछ दिया है आगे और भी दूंगा इस संबंध में हम बैठकर चर्चा करेगे और आपकी मांगो पर विचार करेगे। समिति बनाकर जल्द ही कुछ निर्णय लिये जायेगे। ‘इस अवसर पर अध्यापक संयुक्त मोर्चा के श्री रोहितराम टेखरे, श्रीमती किरण शर्मा, हारून अख्तर, अनिल सूर्यवंशी, बाबा तिवारी, कविता डेहरिया, मनीष मानकर, रमेश धुर्वे, राजेश कपाले, अरूण भादे, मनोज कोलारे और सभी संगठनो के हजारो अध्यापक मौजूद रहे।
