भोपाल। दाल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। प्रदेशभर में जल्द ही दाल व्यापारियों का स्टॉक चेक किया जाएगा। प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री विजय शाह का कहना है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दाल की बढ़ती कीमतों के विषय में चर्चा की गई है। अब जल्द ही सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है।
मंत्री ने बताया कि दाल की कीमतों में बेतहाशा हो रही वृद्धि का कारण कालाबाजारी हो सकता है. इसके मद्देनजर प्रदेशभर के दाल व्यापारियों का स्टॉक चेक किया जाएगा। व्यापारियों के पास अगर तय मात्रा से ज्यादा दाल का स्टॉक मिलता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री शाह ने प्रदेश की जनता को आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि महीनेभर के भीतर दाल की नई पैदावार बाजार में आने वाली है। जिससे दामों में भारी कमी आ जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी तुअर दाल के फुटकर दाम 200 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। जबकि थोक भाव में यह 197 रुपए किलो बिक रही है। भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में 15 दिनों पहले दाल के दाम 180 रुपए किलो तक थे, लेकिन गुरूवार ये दाम 17 रुपए तक बढ़ गए हैं।
