नईदिल्ली। हरियाणा की पूर्वमंत्री एवं कांग्रेस की दिग्गज महिला नेत्री मीना मण्डल की डेंगू से मौत हो गई। उनका इलाज गुडगांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।
बताया जाता है मीना को 5 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डेंगू के साथ-साथ वो पीलिया की भी चपेट में आ गई थीं।
मीना मंडल 2005 में पहली बार जुंडला से विधायक बनीं और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी बनीं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें अपनी सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री बनाया, लेकिन 2009 में नए परिसीमन के बाद जुंडला आरक्षित विधानसभा सीट खत्म हो गई और इसे असंध में मिला दिया गया। ऐसे में रिजर्व सीट नीलोखेड़ी से मीना मंडल 2009 में मैदान में उतरीं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। मीना मंडल के निधन से पूरे करनाल में शोक की लहर है। इसके साथ ही राजनीति का माहौल भी गमगीन है।
