ओरिएंटल में टैक एक्मे 2015

भोपाल। ओरिएंटल इंस्टीट्यूट आॅफ साईंस एंड टेक्नोलाॅजी में चार दिवसीय कार्यक्रम टैक एक्मे 2015 का आयोजन किया जा रहा है। ओरिएंटल कैंपस भोपाल आरिएंटल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टैक्नोलाॅजी में 16 अक्टूबर 2015 को नेषनल टैक्नो-कल्चरल रोगराम टैक ऐक्मे का पहला दिन ऊर्जा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेष एवं अन्य राज्यों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी षिक्षण संस्थानों के लगभग 6000 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री मकरंद देओस्कर, डी.आई.जी. इंटेलिजेंस, श्रीमती परिधि सक्सेना, डिलीवरी हैड, टी.सी.एस. और एल गोपाल कृष्णनन, श्री जी.एम. क्वालिटी, भेल। विषिष्ठ अतिथि चेयरमेन ओरिएंटल गु्रप श्री प्रवीण ठकराल, डायरेक्टर, ओ.आई.एस.टी. श्री वी.के. साहू एवं प्रिंसपल प्रो. के.एन. मित्तल ने मिलकर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया।

4 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 57 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। गत दिवस कई तकनीकी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जैसे एप्टी क्विज, आॅटोमोटिव कैन्वास, टेलेंट स्टारलाइट, आदि वहीं सांस्कृति प्रतिस्पर्धाएँ भी आयोजित की गई जैसे 50 रू. वेंचर, स्केवेंचर हंट, लैन गेमिंग, आर्ट जंकी, रंगोली, फेस पेंटिग आदि।

खेल प्रतियोगिताओं में 10-10 क्रिकेट, बाॅलीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन एवं फुटबाल का आयोजन किया गया। इवेंट के चैथे दिन विजेताओं को कैष पुरूस्कार एवं अन्य पुरूस्कार दिये जाएंगे।

आई.जी श्री मकरंद देओस्कर ने इंजीनियर्स को देष के अच्छे भविष्य में योदान के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती परिधि सक्सेना ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं में षिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा था कि वह भविष्य में अच्छे जाॅब्स हासिल कर सकें। श्री गोपाल कृष्णनन ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि समय का सदुपयोग ही उन्हें भविष्य में आगे ले जा सकता है। वहीं अन्य विषिष्ठ अतिथियों ने को-करीकुलर एक्टीविटी द्वारा पर्सनालिटी डेवलप्मेंट के महत्व को समझाया पहले दिन इन सभी प्रतियोगितयों में अलग-अलग काॅलेजों की कई सारी टीमों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक रहा। सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जैसे क्रिकेट में 60 टीम, फुटबाल में 40 टीम, बास्केटबाल में 30 टीमों ने भाग लिया। वही लैन गेमिंग में 400 एंट्रीज रही, टेलेंट स्टारलाइट में 300 एंन्ट्रीज रहीं, माॅडिल प्रेजेंटेषन 100 माॅडल्स और आर्ट जंकीज में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

रंगोली और फेस पेटिंग में भी कई काॅलेजों के बच्चों ने अपना आर्ट दिखाया। आने वाले तीन दिनों में कई तकनीकी प्रतियोगिताओं जैसे सर्किट डिजाइन, एन क्राफ्ट पेपर प्रेजेनटेंषन, रोबोटिक्स, असेम्बल डीअसेम्बल, बग फिक्स एवं एप्प प्रेजेंटेंषन भी होंगे। साथ ही क्लाउड कम्पयूटिंग और बिंग डाटा पर वर्कषाप भी आयोजित की जाएंगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!