विवेक गुप्ता/खिरकिया। हरदा जिले के खिरकिया तहसील के छीपाबड़ थाना के अंतर्गत गांव पोखरनी में दिनदहाड़े जमीन विवाद में एक ग्रामीण को उसी के चचेरे भाई ने बीच रास्ते में गोली मार दी।
आरोपी धीरज और उसके अन्य तीन साथियों के खिलाफ हत्या का मामला छीपाबड़ पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से सभी चारों आरोपी फरार बताए जा रहे है, सभी के घरों पर ताले लटके हुए है। छीपाबड़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खिरकिया तहसील के पोखरनी गांव में गोवर्धन राजपूत निवासी पोखरनी की शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे धीरज, लखन, शरद उर्फ तेजू और किशोर सभी निवासी पोखरनी ने हमला कर दिया। धीरज ने पारिवारिक जमीनी विवाद में अपने चचरे भाई गोवर्धन राजपूत की घर के सामने रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े गोली मारकर हुई इस हत्या के बाद गांव में तनाव फ़ैल गया।