रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। मुख्यालय के पास बडागाॅव, कस्बा मे सोलह दिन पूर्व एक मनचले ने नाबालिग लडकी का अपहरण कर लिया और गुजरात प्रांत मे ले जाकर लडकी का बलात्कार करता रहा। बडागाॅव पुलिस ने गुजरात प्रांत में दबिश देकर लड़की को मुक्त कराया।
बडागाॅव थाना प्रभारी ने बताया है कि 15 वर्षीय लड़की को जगदीश पुत्र मानसिंह लोधी ने दिनाॅक 7/10/15 को अपहरण कर लिया था और गुजरात प्रांत ले जाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा है। मुखबर द्वारा सूचना मिली कि पीडित लड़की को आरोपी गुजरात प्रांत मे बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार कर रहा है।
गत दिवस गुजरात प्रांत मे दबिश देकर आरोपी सहित पीडित लडकी को हिरासत मे लेकर लडकी के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी जगदीश लोधी के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 5/6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लडकी को परिजनो के सुपुर्द कर आरोपी को जेल भेज दिया।