भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने 25 से 27 अक्टूबर तक राजधानी में होने वाली अनुरोध यात्रा को स्थगित कर दिया है। यह स्थगन गुरूवार को सीएम शिवराज सिंह के साथ हुई संयुक्त मोर्चा की मीटिंग के बाद आया।
आज दिनांक 23-10-2015 को जिला टीकमगढ, तहसील बलदेवगढ में संयुक्त मोर्चा की मीटिंग का आयोजन किया गया है। मीटिंग में तय किया गया कि मुख्यमंत्री ने दीपावली के पूर्व निर्णय लेने का वादा किया है अत: दीपावली तक अनुरोध यात्रा को स्थगित किया जाता है।
यदि सरकार द्वारा इसके बाद भी हमें छलने की कोशिश भी की तो हम अब कोई अनुरोध नही करेंगे। आन्दोलन का स्वरूप बदल कर मैदान में होंगे। अध्यापकों से अपील की गई है कि तब तक आप खुद को मानसिक रूप से तैयार रखे दोनो ही हालात के लिए। अगर मिला तो सम्मान होगा। नही तो घमासान होगा।
अध्यापक मोर्चे के मनोज मराठे ने बताया मुख्यमंत्री से दुसरे दौर की बातचीत के बाद ही अब कोई अगला निर्णय लिया जाएगा।