ईसाई संस्था के फर्जी छात्रावास में धर्मांतरण

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। यहां ईसाई संस्था द्वारा संचालित एक फर्जी छात्रावास में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इस संस्था के पास छात्रावास संचालन की अनुमति नहीं है, फिर भी छात्रावास संचालित है। संस्था संचालक कहते हैं कि उन्होंने आदिवासी बच्चों को गोद लिया है परंतु उसका कोई लीगल डाक्यूमेंट नहीं है। आरोप है कि धर्मांतरण के लिए सारा ड्रामा किया जा रहा है। इसके लिए संस्था को विदेशी मदद मिल रही है।

जिले के आदिवासी बाहुल्य बैहर तहसील के उकवा मुख्यालय में संचालित नव जीवन समाज विकास समिति का संचालन उत्कल नंदा द्वारा किया जा रहा है। इस समिति के द्वारा संचालित गतिविधियों के संदर्भ में शिकायत मिली थी कि यह संस्था आदिवासी छात्रों को छात्र सुविधा शिक्षा, दीक्षा एवं स्वास्थ्य के नाम पर विदेशों से आर्थिक सहायता लेकर संचालित हो रही है।

साथ ही यह भी शिकायत मिली थी की आदिवासी बच्चों के छात्रावास में सुविधा देने के नाम पर उनका धार्मातरण करवाया जाता है। यह संस्था बिसेन इंग्लिश मिडियम नाम से स्कूल का संचालन कर रही है जहां राष्ट्रगीत का गायन नही हो रहा है।

एक शिकायत के आधार पर बाल कल्याण समिति के द्वारा एक जांच अधिकारी भेज कर संस्था की गतिविधियों की गोपनीय जांच कराई गई तो जांच में यह तथ्य पाया गया की उत्कल नंदा के द्वारा उकवा में एक छात्रावास संचालित किया जा रहा है। जिसमें मात्र 8 बच्चे रहते है। जो कि आदिवासी है और उकवा के आसपास वनांचल क्षेत्र के निवासी है। छात्रावास संचालन की शासकीय मान्यता भी उत्कल नंदा के पास नही है। इनके द्वारा अवैध रूप से छात्रावास संचालित किया जा रहा है। जांच के दौरान समिति के संचालक उत्कल नंदा के द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा कई बच्चों को दत्तक लिए जाने की कार्यवाही की गई है।

जबकि उनके पास दत्तक लिये जाने के लिये शासन द्वारा कोई मान्यता नही दी गई है इस तरह उत्कल नंदा द्वारा अवैधानिक तरीके से छात्रावास का संचालन किया जाना पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर बाल कल्याण समिति बालाघाट द्वारा पुलिस अधीक्षक बालाघाट को इस मामले की गहन छानबीन कर उचित कार्यवाही के लिये पत्र लिखा है।

यह उल्लेखनीय है कि कलकत्ता स्थित कम्पेशन इंडिया जो कि ईसाइ मशीनरी से जुड़ी संस्था की ओर से प्रति माह 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता बच्चों के सर्वागिण विकास, शिक्षा, दीक्षा, भोजन,  आवास के नाम पर मिल रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!