भोपाल। लोकायुक्त पुलिस की छापामार कार्रवाई में एक रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी एक कंपनी से 40 हजार रुपए की रिश्वत वसूल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने छापा मार दिया।
गुना की मां पीताम्बरा कंस्ट्रक्शन कंपनी से खनिज उपसंचालक ने डंपर चलाने की परमिशन देने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद कंपनी ने रिश्वत न देते हुए ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत को आधार बनाकर लोकायुक्त टीम ने गोपनीय रूप से मामले की तस्दीक करने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी केसी उदैनिया और वीरेंद्र वशिष्ठ की घेराबंदी कर फरियादी से रूपए दिलवाए और वहां मौजूद टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। छापामार कार्रवाई के बाद आरोपी उपसंचालक उदैनिया की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
