भोपाल। मप्र कांग्रेस के प्रभारी एवं महासचिव मोहन प्रकाश से केवल जमीनी नेता नहीं बल्कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज भी नाराज हैं। कमलनाथ तो मोहन प्रकाश से बात तक करना पसंद नहीं करते। सामने पड़ जाएं तो मुंह फेरकर निकल जाते हैं। यही कारण है कि दोनों पार्टी की मीटिंगों में भी नहीं आते।
उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो कमलनाथ से तो मोहन प्रकाश की बात-चीत साल भर से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी है। कई मौकों पर आमना-सामना होने पर कमलनाथ ही किनारे होकर निकल गए। वहीं अब इस सूची में ज्योतिरादित्य सिधिया भी शामिल हो गए है। पिछले कुछ दिनों से उनकी भी मोहन प्रकाश से बातचीत बंद है। चर्चा है कि मोहन प्रकाश के काम-काज के रवैए से दोनों ही नाखुश है। ग्राउंड लेवल पर हालत यह है कि कांग्रेसी नेता मोहन प्रकाश का पुतला जलाने के लिए घूम रहे हैं।
