अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रक्षा मंत्रालय की आर्डनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री में 200 से ज्यादा पदों के लिए नौकरी का विज्ञापन निकला है. आपको बता दें कि ये फैक्ट्री उत्तरप्रदेश के शाहजहांरपुर में है।
किन पदों के लिए निकली भर्ती
पीजीटी, टीजीटी, लेबोरेटरी असिस्टेंट, टेलीफोन ऑपरेटर, एलडीसी, सुपरवाइजर, कुक, दरबान के लिए ये वैंकंसी निकली है. इन पदों की संख्या 207 है.
कितनी है उम्र तक कर सकते हैं आवेदन
रक्षा मंत्रालय में नौकरियों की भरमार, सैलरी 40 हजार रुपये महीना
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्रसीमा 18 साल से 32 साल तक निर्धारित की गई है. आरक्षण के तहत मिलने वाली छूट नियमानुसार होगी.
कितना मिलेगा वेतन
टीजीटी- 9,300-34,800 रुपये और ग्रेड पे 4,600
लेबोरेटरी असिस्टेंट- 5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 2,400 रुपये
सुपरवाइजर एवं टेलीफोन ऑपरेटर- 5,200-20,200 और ग्रेड पे 1,900
एलडीसी एवं कुक- 5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,900
कैसे करें आवेदन
इस वेकंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. हर वैकंसी के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है. एससी, एसटी, विकलांग, पूर्व सेवा कर्मियों और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2015 है.
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
