नईदिल्ली। दुनियाभर में ज्यादातर लोग बिहार को लालू के कारण ही जानते हैं, परंतु अपने ही बिहार में लालू की यह हालत हो जाएगी, यह तो किसी ने सोचा भी ना होगा। मंगलवार को खिजरसराय में लालू की सभा में 200 लोग भी मौजूद नहीं थे। यह देख लालू बुरी तरह तमतमाए और 15 मिनट का भाषण देकर खिसक लिए।
लालू जब मंच पर पहुंचे तो वहां स्थानीय राजद प्रत्याशी ही मौजूद नहीं थे। साथ ही मंच के सामने 200 लोग भी लालू को सुनने के लिए जमा नहीं हुए थे। यह देखकर लालू तमतमा गए और वहां मौजूद स्थानीय राजद नेताओं को लताड़ने लगे। लालू ने जब बालने के लिए माइक थामा तो वह भी खराब निकला। इसके बाद तो राजद अध्यक्ष का गुस्सा और भी बढ़ गया और साउंड सिस्टम वाले पर टूट पड़े।
लालू की सभा में भीड़ नहीं जुटने पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। फोटो के साथ उन्होंने ट्वीट किया है कि लालू की रैली में सिर्फ लालू आए। न भीड़ आई और न राजद का प्रत्याशी।
