नईदिल्ली। बिहार के भभुआ में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'मेरे खिलाफ साजिश हो रही है। चुनाव को प्रभावित करने का मुझे डर है। इस संबंध में मैंने चुनाव आयोग से भी बात की है। भभुआ में शुरुआत में रैली की अनुमति नहीं मिलना इसका संकेत है।
उन्होंने कहा कि विरोधियों के पाए एक ही मुद्दा है, मोदी का विनाश करो. वे भूल जाते हैं कि लोकतंत्र किसी को खत्म करने के लिए नहीं है। अब वक्त आ गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के साथ जो अन्याय हुआ, उसका बदला लिया जाए।
