कराहल। प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मुकेश मल्होत्रा की 38 वर्षीय पत्नि की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है। मौत पानी में डूबने से हुई है, लेकिन इस मामले मे पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कराहल निवासी मुकेश मल्होत्रा भाजपा सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री है तथा वह बुधवार की सुबह 11.00 बजे करीब 38 वर्षीय पत्नि दुर्गा के साथ सिरसन बाड़ी के पास तालाब में नहाने गई था, तभी वह नहाते वक्त अचानक गहरे पानी में चली गई और पानी में डूब गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को बरामद किया एवं पीएम उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के भाई चन्द्रसिंह की सूचना पर मर्ग कायम विवेचना प्रारंभ कर दी है।
तैरना आता था तो डूबी कैसे
सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री दर्जा मुकेश मल्होत्रा व उसकी पत्नि दुर्गा साथ-साथ तालाब पर नहाने गए थे और दोनों साथ नहा रहे थे, तभी उनकी पत्नि पानी में कैसे डूब गई, यह एक सोचनीय पहलू बना हुआ है। जबकि दोनों पति-पत्नि को तैरना आता था।
