भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि निष्पक्षता और स्मार्टनेस पुलिस के व्यवहार में दिखना चाहिये। श्री गौर ने मण्डीदीप के नागरिकों द्वारा आदतन निगरानीशुदा आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट में सभ्रांत व्यक्तियों के खिलाफ की गयी रिपोर्ट की जाँच के लिये थाना प्रभारी मण्डीदीप को निर्देशित किया।
श्री गौर ने हाल के दिनों में आयी इस तरह शिकायतों के मद्देनज़र आई.जी. से कहा कि मातहत मैदानी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित करें और मॉनीटरिंग भी करें।
