भोपाल। शंकराचार्य स्वरूपानंद ने एक बार फिर साईंबाबा विवाद शुरू कर दिया। उन्होंने यहां एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें हनुमानजी साईंबाबा को पीटने के लिए पेड़ को जड़ से उखाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राजधानी में इस पोस्टर को जारी करते हुए स्वरुपानंद ने साईं मंदिरों के पास हनुमान मंदिर बनाने की बात कही। साथ ही वो एक बार फिर अपने साईं विरोधी कदम का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह साईं के खिलाफ नहीं है, बल्कि उनके नाम पर फैल रहे पाखंड के खिलाफ हैं।
स्वरुपानंद ने कहा, देशभर में लोग साईं के नाम पर मंदिर और ट्रस्ट बनाकर लोगों को गुमराह कर पैसे वसूल रहे हैं, जो गलत है। इन्हीं लोगों से बचाव के लिए उन्होंने ये मुहिम चलाई है। हालांकि, वह इस बात से दुखी हैं कि वह अपनी इस मुहिम में बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं।
