भोपाल। अध्यापकों की हालत यह हो गई है कि एक एक कदम आगे बढ़ने के लिए हजार जतन करने होते हैं। सरकार सारे प्रयोग भी अध्यापकों पर ही करती है और व्यवस्था के नाम पर सबसे लचर स्थिति लोक शिक्षण संचालनालय की बनी हुई है। आदिवासी इलाके के अध्यापकों का संविलियन ही नहीं किया गया और संविलियन की प्रक्रिया बंद हो गई। अब पीड़ित अध्यापक देहरी दर देहरी माथा रगढ़ रहे हैं। पढ़िए:
प्रति,
आयुक्त महोदय,
लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल (मप्र)
प्रतिलिपि:
संपादक महोदय
भोपाल समाचार डॉट कॉम
विषय:- अंतर्जिला पारस्परिक संविलियन सम्बन्धी।
सन्दर्भ :-
1. लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक / शि क./ ए. सी .डी./92/ आनलाइन संवि. / 2015 / 1723 भोपाल दिनांक 28 / 09 / 2015
2. आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल का पत्र क्रमांक / शि. स्था. 4 / 377 / 2015 भोपाल दिनांक 24 / 09 / 2015
3. कार्यालय कलेक्टर ,( आदिवासी विकास ) मंडला के आदेश क्रमांक / सहा. आयु. / शिक्षा स्था./ न. क्र.- / 2015 / 8861 मंडला दिनांक 30 / 09 / 2015
महोदय ,
निवेदन है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मंडला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला के द्वारा जरी किये गए अनापत्ति प्रमाण पत्र के उपरांत ही अंतर्जिला पारस्परिक संविलियन हेतु मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर आवेदन किये गये थे।
लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक / शि क./ ए. सी. डी./ 92 / आनलाइन संवि. / 2015 / 1723 भोपाल दिनांक 28 / 09 / 2015 के अनुसारमेरा मेरा अंतर्जिला पारस्परिक संविलियन किया गया | इस आदेश के पालन में सम्बंधित संकुल प्राचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा हमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला के लिये कार्यमुक्त किया गया है।
कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला के द्वारा आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल का पत्र क्रमांक / शि. स्था. 4 / 377 / 2015 भोपाल दिनांक 24 / 09 / 2015 एवं कार्यालय कलेक्टर ,( आदिवासी विकास ) मंडला के आदेश क्रमांक / सहा. आयु. / शिक्षा स्था./ न. क्र.- / 2015 / 8861 मंडला दिनांक 30 / 09 / 2015 के परिपालन में हमारी उपस्थिती मान्य नहीं की जा रही है | साथ ही जिन अध्यापकों के साथ हमारा पारस्परिक संविलियन हुआ है ,उन्हें भी कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है | यह स्थिति केवल आदिवासी विकास जिलों मैं हैं , अन्य जिलों मैं यह प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है | अकेले मंडला , डिंडौरी , अलीराजपुर , खरगोन , में ही लगभग 30 अंतर्जिला पारस्परिक संविलियन नहीं हो पा रहे हैं|
इसी प्रक्रिया के अनुसार लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक / शि क./ ए. सी. डी./ 92 / आनलाइन संवि. / 2015 / 1663 भोपाल दिनांक 09 / 09 / 2015 | लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक / शि क./ ए. सी. डी./ 92 / आनलाइन संवि. / 2015 / 1677 भोपाल दिनांक 11 / 09 / 2015 एवं लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक / शि क./ ए. सी. डी./ 92 / आनलाइन संवि. / 2015 / 1712 भोपाल दिनांक 23 / 09 / 2015 को जरी आदेश द्वारा सहायक अध्यापक एवं वरिष्ट अध्यापक के अंतर्जिला पारस्परिक संविलियन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है |
अत: महोदय जी से निवेदन है की हमें उचित मार्गदर्शन प्रदान कर कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे हमारी संविलयन प्रक्रिया पूर्ण हो सके और इस त्यौहार के समय में हमें आर्थिक समस्या का हमें सामना न करना पड़े।
प्रार्थी
समस्त प्रभावित अध्यापक
7697168076
