क्रेक्स खाने से 2 लड़कियों की मौत, चक्काजाम, त्राहिमाम

देवास। crax corn rings खाने से बीमार हुई 10 वर्षीय भूमि की भी मौत हो गई। इससे एक दिन पहले भूमि की 1 वर्षीय छोटी बहन की मौत हो गई थी। भूमि की मौत के बाद पब्लिक आक्रोशित हो गए एवं अर्थी को एबी रोड पर रखकर चक्काजाम कर डाला। वहां घर पर अपनी दो बेटियां खो चुकी मां बदहवास हो गई।

गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे भूमि का शव लेकर परिजन आवासनगर स्थित उसके घर आए। विनय सोनी की एक साल की बेटी माही की भी कार्न रिंग्स खाने से दो दिन पहले ही मृत्यु हुई थी, जबकि दूसरी बेटी भूमि का इलाज देवास के निजी अस्पताल में किया जा रहा था। उसकी हालत खराब होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया था। भूमि के निधन का समाचार सुनकर आवासनगर में हर कोई स्तब्ध रह गया। मोहल्ले में यहां-वहां खेलने-कूदने वाली भूमि की शव यात्रा देखकर लोगों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। महिलाएं, पुरुष और युवा अपने घरों से निकलकर अर्थी के पीछे-पीछे एबी रोड पर आवास नगर के गेट पर आ गए और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। महिलाएं भी सड़क पर बैठ गई।

कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं
मनीष चौधरी और राज वर्मा ने टीआई मिश्रा को यहां तक कहा कि आपने सिर्फ दुकान सील करके और मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली, जबकि संबंधित कंपनी पर भी केस दर्ज होना चाहिए था। यहां तक की खाद्य अधिकारी ने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मनीष चौधरी ने कहा कि 36 घंटे तक बालिका जीवित थी, लेकिन प्रशासन ने एक बार भी उसकी सुध नहीं ली। कलेक्टर से भी हमने लगातार गुहार लगाई लेकिन उनकी ओर से से भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।

मुआवजा नहीं कंपनी पर कार्रवाई चाहिए
एबी रोड पर चक्काजाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने पहले सीएमएचओ और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोग इस बात पर अड़े रहे कि पहले कलेक्टर आशुतोष अवस्थी को मौके पर बुलाओ उन्हीं से बात की जाएगी। कलेक्टर की ओर से एडीएम कैलाश बुंदेला, एएसपी राजेश रघुवंशी के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने उन्हें घेर लिया। एडीएम श्री बुंदेला से भूमि की मां सोनाली सोनी ने कहा कि अब प्रशासन पैसा भी दे देगा तो मेरी बच्ची तो वापस नहीं आ सकती। आप दोषियों पर कार्रवाई करवाओ। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!