111 सालों से यहां विराज रहीं है देवी, सुबह 4 बजे से लगती भक्तों की कतार

सागर। शक्ति की अराधना का पर्व नवरात्र बुधवार से शुरू हो गया है। शहर के देवी मंदिरों में श्रद्धालु अल सुबह से ही मां के दर्शनों के लिए पहुंचे। जल अर्पित करने के लिए मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। चकराघाट के हरसिद्धी माता के मंदिर में सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। श्रद्धाभाव से भक्तों ने मां की पूजा अर्चना की। वहीं, गाजे-बाजे के साथ शहर के कई इलाकों में माता की प्रतिमा की स्थापना की गई।

प्रतिमाएं स्थापित कींशहर में करीब सौ से अधिक दुर्गा समितियां हैं। नवरात्र के पहले दिन कई दुर्गा समितियों में देवी प्रतिमा स्थापित की गई हैं। इस दौरान कई समितियां अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ उन्हें पंडाल तक लेकर आईं।

यहां भी रही भीड़प्रमुख मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शनों के लिए पहुंचे। पुरव्याऊ के बीजा सेन माता, सिविल लाइन में पीतांबरी मां, कबूलापुल पर बड़ी मांता, इतवारी में शीतला माता व रविशंकर वार्ड की कैथवारी माता के मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालु सुबह से पहुंच गए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!