इंदौर। लोकायुक्त पुलिस की छापामार कार्रवाई में एक रिश्वतखोर पुलिसवाला टीम को धक्का देकर फरार हो गया जबकि दूसरा पकड़ा गया।
लोकायुक्त डीएसपी बीएस परिहार के मुताबिक, भोज नगर में रहने वाले अंकुर हिरवानी ने शिकायत की थी कि अन्नपूर्णा थाने के दो जवान धर्मेंद्र सिंह और शेर सिंह उसे परेशान कर रहे हैं। घर में हुक्का बार चलाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगते हैं। सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ है। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की गई। रविवार दोपहर योजनाबद्ध तरीके से दोनों को अन्नपूर्णा मंदिर बुलाया गया। यहां पर जैसे ही दोनों आपस में रिश्वत के पैसे बांटने लगे, टीम ने दबिश दे दी। छापा पड़ते ही शेर सिंह धक्का देकर फरार हो गया।
50 हजार दो लाइसेंस दिला देंगे
दोनों आरक्षकों को जानकारी हो गई थी कि अंकुर अकेला रहता है और घर में दोस्तों को बुलाकर हुक्का पीता है। दोनों उसे फोन पर परेशान करते थे। वे कहते थे कि 50 हजार रुपए दे दो। हम तुम्हें लाइसेंस दिलवा देंगे।