भोपाल। दक्षिण अफ्रिका के जोहनसबर्ग में होने जा रहे मिस हैरिटेज वर्ल्ड 2015 में भोपाल के हुस्न का जलवा बिखरेगा। भोपाल की पूजा बिमराह इंडिया की ओर से पार्टिसिपेट करेगी। यह आयोजन 28 अक्टूबर 2015 से 15 नवंबर 2015 तक चलेगा।
भोपाल निवासी 22 वर्षीय पूजा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक है और उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (भेल) भोपाल से पूरी की है।
मिस हैरिटेज इंडिया 2015 के साथ-साथ पूजा फेमिना स्टाइल डिवा नैचुरली ब्यूटीफुल डिवा 2015 का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है। लॉरिअल इंडियन हेयर ड्रेसिंग अवार्ड के साथ साथ पूजा अंतर्राष्ट्रीय रैंप दुबई फैशन शो सीजन 1 में भी हिस्सा ले चुकी है। देश के जाने माने डिजाइनरों जैसे हनीत सिंह, निहारिका पांडे, प्रवीण सिन्हा, रमेश डेम्ब्ला आदि के कलेक्शंस के लिए पूजा ने देश ही नहीं विदेशों में भी रैम्प वॉक करा है।
