दमोह। कुछ शरारती तत्व पूरे अभियान की हवा निकाल देते हैं। दमोह में ऐसा ही हुआ। अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन लेकर रोजगार सहायकों का एक दल कलेक्ट्रेट पहुंचा। इसी दौरान एक रोजगार सहायक वहां से गुजर रहीं संयुक्त कलेक्टर का गुपचुप वीडियो बनाने लगा। बस फिर क्या था, हंगामा हो गया।
हुआ यूं कि रोजगार सहायक ज्ञापन देने के लिए कलेक्टोरेट के अंदर वाले गेट पर जमा थे, तभी अंदर से संयुक्त कलेक्टर श्रीमती कुशरे बाहर निकल रहीं थीं, इस बीच एक रोजगार सहायक ने अपना मोबाइल उनकी ओर करके वीडिया बनाने लगा, इस पर संयुक्त कलेक्टर भड़क गई और रोजगार सहायक को चिल्लाने लगी। मौके पर मौजूद एक नगर सैनिक ने रोजगार सहायक को पीछे की ओर खींचते हुए उसकी कालर पकड़ ली।
बाद में संयुक्त कलेक्टर ने सभी को सरकारी कर्मचारी होने और इस तरह की हरकत दोबारा न करने की समझाइश दी। इस बीच काफी देर तक कलेक्टोरेट परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को भी सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही मामला शांत हो गया।
