ग्वालियर। कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने बुधवार को सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि मौसम में ठंड बढ़ गई है, इसलिए कोई भी स्कूल संचालक बच्चों पर ड्रेस कोड का पालन करने के लिए दबाव नहीं बनाएगा। बच्चों को स्वेटर में आने की छूट दी जाएगी।
वहीं सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान का आकलन करने व रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बिना गर्म कपड़ों के स्कूल जाना नुकसानदेय साबित हो सकता है। ऐसे में बच्चे अगर स्वेटर या गर्म कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचेंगे तो उन्हें ड्रेस कोड का पालन करने के लिए टोका नहीं जाएगा।