केसली/सागर। मौसम की मार से बर्बाद हुए किसान सड़कों पर उतर आए। वो मुआवजे की मांग कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव भी थे।
सड़कों पर किसानों की रैली करीब एक किलोमीटर लंबी थी। किसानों ने शांतिपूर्वक मार्च किया और ज्ञापन सौंपा, परंतु यह भी जता दिया कि यदि सरकार ने मदद नहीं की तो आंदोलन उग्र भी हो सकता है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि खरीफ फसलों की 15 हजार रू0 प्रति एकड़ राहत राशि दी जाए एवं कृषकों के विद्युत बिल माफ कर आगामी फसल के लिए निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाए।