चौथ के करवा से डेंगू का खतरा

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरवासियों से अपील की गयी है कि करवा चौथ पूजन के बाद करवा को सुरक्षित ढँके हुए स्थान पर उल्टा करके रखें, जिससे उसमें पानी जमा न हो सके। करवा में पानी जमा होने पर उसमें एडीज मच्छर के लार्वा तैयार हो सकते हैं। लार्वा से परिवार के लिये डेंगू का खतरा हो सकता है।

पिछले वर्ष पाया गया था कि कुछ कॉलोनियों में महिलाओं द्वारा करवा चौथ पूजन के बाद करवा को इधर-उधर फेंकने, छत अथवा आँगन में रखने पर बारिश के कारण करवा में पानी जमा होने पर उसमें एडीज मच्छर के लार्वा पैदा हो गये थे। इससे डेंगू के प्रकरणों में वृद्धि हुई थी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!