आधीरात को फोन करता था सेना का जवान

ग्वालियर। यूं तो भारतीय सेना का बड़ा सम्मान है परंतु कुछ जवान ऐसी हरकतें करते हैं कि सेना को भी शर्मसार होना पड़ता है। ताजा मामला ऐसा ही है। बीएसएफ का एक जवान अपनी ही बटालियन की महिला डॉक्टर को आधीरात में फोन करके तंग किया करता था। राज तो तब खुला जब मामला आईटी सेल के पास आया।

इंदरगंज के डीडी मॉल के पास रहने वाली बीएसएफ में पदस्थ एक महिला डॉक्टर ने दो दिन पहले एसपी ऑफिस आकर आईटी सेल में शिकायत की थी कि उन्हें पिछले कुछ दिन से कोई युवक आधी रात को मोबाइल पर कॉल कर परेशान कर रहा है। जिस कारण वह काफी तनाव में हैं। आईटी सेल ने कॉल आने वाले नंबर को ट्रेस किया तो वह किसी धमेन्द्र सिंह का निकला। जब उसकी डिटेल पता की तो खुलासा हुआ कि धर्मेन्द्र खुद बीएसएफ में सिपाही है। वही लगातार डॉक्टर को परेशान कर रहा था। आरोपी की पहचान होने और घटना स्थल इंदरगंज थाना में होने पर आईटी सेल ने मामला इंदगरंज थाने को दे दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!