रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। कस्बा दिगौडा के क्षेत्र मऊबुजुर्ग गाॅव मे पुलिसिया स्टाइल में दबंगी दिखा रहे बिजली कंपनी के एक उपयंत्री एवं उसके साथी कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों को धमका रहे बिजली कंपनी के अधिकारी पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग में गांव का ही एक व्यक्ति घायल हो गया।
लौटकर आए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मामला दर्ज कराया है कि दिगौडा के कनिष्ठ यंत्री चन्दन सिंह अपने कर्मचारियो के साथ अनूप ब्यास,पप्पू दांगी, प्रकाश कुशवाहा, राजेश यादव, सत्यभान शर्मा, हरभजन सिंह, हरचरण घोष, के साथ ग्राम मऊबुजुर्ग मे बिजली चोरी व वसूली के गये हुये थे। इस गांव के गोकुल घोष पर 14 हजार रुपया का बिजली बिल बकाया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जयहिन्द सिंह घोष ने देशी कटटे से फायर कर दिया। गोली बिजली कंपनी के अधिकारी को तो नहीं लगी अलबत्ता एक ग्रामीण राजेन्द चढ़ार को जा लगी। जिससे वो घायल हो गया।
आरोपी पक्ष का कहना है कि बिजली कंपनी ने मनमाना बिल भेजा है। इसमें सुधार के लिए कई बार निवेदन कर लिया परंतु काई कार्रवाई नहीं हुई उल्टे बिजली कंपनी के लोग मोटर जब्त करने के लिए आ गए। इसी दौरान यह विवाद हुआ।
