रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। शहर की नंदेश्वर कालाॅनी मे एक 28 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर मे फाॅसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के संबंध मे कोतवाली थाना प्रभारी एमएम शर्मा ने बताया कि शहर की नंदेश्वर कालाॅनी मे रहने वाली श्रीमती मोनिका जैन पत्नि कैलाश जैन 28 वर्ष ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोनिका जैन को शादी के 7-8 वर्ष के बाद बच्चा हुआ है, जो अभी 32 दिन का है। मोनिका के आंचल मे दूध की कमी थी जिससे उनका नवजात शिशु भूखा रह जाता था। बस इसी समस्या के चलते मोनिका डिप्रेशन में चली गई और उसने फांसी लगा ली।
