सागर। जिला न्यायालय में बतौर चपरासी पदस्थ एक युवक ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। उसने अपना सुसाइड नोट वॉट्सऐप पर लिखा और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी किया लेकिन उसने यह नहीं लिखा है कि वो किस अधिकारी से दुखी था।
पुलिस ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र के सूरज वार्ड में रहने वाले सूरज यादव का शव अपने ही घर पर फांसी पर लटका हुआ मिला था। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि युवक ने वॉट्सऐप पर भी अपने दोस्तों को सुसाइड नोट भेजा था। दोस्तों ने उसे समझाने की कोशिश भी की थी परंतु वो नहीं माना।