मोहर्रम जुलूस के बाद पथराव, टीआई घायल, गोले छोड़े

खरगोन। यहां मोहर्रम के जुलूस के बाद कुछ इलाकों में पथराव हो गया। यह दो वर्गों के बीच संघर्ष नहीं था परंतु इस पथराव में टीआई घायल हो गए। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। सारी रात तनावभरी बीती। 

बुधवार शाम को गुरवा दरवाजा मार्ग क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस निकाला गया। जूलूस के दौरान व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। जूलूस निकलने के बाद ही कुछ लोगों ने ईंट के टुकड़े फेंकना शुरू कर दिए। इससे इलाके में तनाव फैल गया। उसके बाद देरशाम टवड़ी, मोहन टॉकीज, गोशाला मार्ग, गुरवा दरवाजा क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई। स्थिति को अनियंत्रित होता देख एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया, एसडीओपी आरबी दीक्षित और टीआई मालवीय ने बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। 

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़ दिए। घंटों बाद स्थिति काबू में आ पाई। रात नौ बजे एक बार फिर कुछ लोगों ने तालाब चौक पर पुलिस पर पथराव किया। जिसमें यहां तैनात थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय को सिर में हलकी चोट आई है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!