खरगोन। यहां मोहर्रम के जुलूस के बाद कुछ इलाकों में पथराव हो गया। यह दो वर्गों के बीच संघर्ष नहीं था परंतु इस पथराव में टीआई घायल हो गए। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। सारी रात तनावभरी बीती।
बुधवार शाम को गुरवा दरवाजा मार्ग क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस निकाला गया। जूलूस के दौरान व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। जूलूस निकलने के बाद ही कुछ लोगों ने ईंट के टुकड़े फेंकना शुरू कर दिए। इससे इलाके में तनाव फैल गया। उसके बाद देरशाम टवड़ी, मोहन टॉकीज, गोशाला मार्ग, गुरवा दरवाजा क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई। स्थिति को अनियंत्रित होता देख एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया, एसडीओपी आरबी दीक्षित और टीआई मालवीय ने बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़ दिए। घंटों बाद स्थिति काबू में आ पाई। रात नौ बजे एक बार फिर कुछ लोगों ने तालाब चौक पर पुलिस पर पथराव किया। जिसमें यहां तैनात थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय को सिर में हलकी चोट आई है।