शिक्षक ने रिश्वतखोरी अकाउंटेंट को धराया

धार। यहां एक रिश्वत ने घूस को घूंसा जड़ते हुए रिश्वतखोर अकाउंटेंट को अरेस्ट करवा दिया। वो प्रमोशन के बाद एरियर की रकम के एवज में रिश्वत मांग रहा था। लम्बे समय से फाइल को अटकाकर बैठा था।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक महेश सुनैया ने बताया कि आरोपी लेखापाल हीरालाल सतसैया धार जिले के डही ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल, अरारा में पदस्थ है। इसी ब्लॉक के एक अन्य सरकारी स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक फौजदार सिंह जामोद की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की।

जामोद का छह महीने पहले प्रमोशन हुआ था। एरियर की राशि 89 हजार रुपए जारी करने के एवज में लेखापाल रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत नहीं देने पर वह एरियर की राशि जारी नहीं करने की धमकी दे रहा था।

शिक्षक ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त पुलिस की एक विशेष टीम ने अलीराजपुर के नानपुर में पेट्रोल पंप पर रिश्वतखोर अधिकारी को धरदबोचा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!