भोपाल। राजधानी में एक बार फिर छात्रा की सरेराह किडनेपिंग एवं रेप का मामला सामने आया है। बदमाश ने बीच बाजार से छात्रा को कार में किडनेप किया और डेयरी में ले जाकर रेप कर डाला।
खजूरी पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ कला निवासी 21 वर्षीय छात्रा बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती है। गुरुवार रात करीब 8 बजे कॉलोनी किनारे की दुकान पर जाते वक्त उसका परिचित वीरेंद्र मीणा (25) उसे जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने बैरागढ़ कलां के पास डेयरी में उससे ज्यादती की। आरोपी ने वारदात के बाद उसे घर पर छोड़ दिया। जाते वक्त आरोपी ने पीड़िता को किसी और को बताने पर धमकाया भी। वारदात की रात तो पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन शुक्रवार को उसने अपनी भाभी को घटना की जानकारी दी। देर शाम पीड़िता ने पापा और भाई के साथ खजूरी थाने पहुंचकर वीरेंद्र के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज कराया।