भोपाल। मप्र पटवारी संघ द्वारा कल से आन्दोलन किया जाना है, लेकिन मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ द्वारा अपने कदम वापस खींचकर आन्दोलन को शुरू होने से पहले ही जोरदार झटका दे दिया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकुट सक्सेना ने बताया कि अतिरिक्त वेतन नहीं तो अतिरिक्त काम क्यों, के तहत मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ विगत लम्बे समय से काम कर रहा है। मप्र पटवारी संघ द्वारा विगत दिनों एक मीटिंग में बुलाये जाने पर और वहां हड़ताल की तैयारी पर विचार माँगने पर संघ द्वारा बजाय हड़ताल के अतिरिक्त पटवारी हलके रखने के लिए कहा गया, जिसके लिए हमारा पूर्व से ही समर्थन है, बताया गया, जो कि पटवारी हित में है, लेकिन मप्र पटवारी संघ द्वारा प्रदेश के पटवारियों से बिना कोई चर्चा के, बिना कोई ठोस रणनीति के मनमर्जी करते हुए आन्दोलन का बिगुल फूंका गया है। साथ ही मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ के बारे में भी निरंतर दुष्प्रचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ ने आन्दोलन से अपने कदम वापिस खींच लिए हैं। संघ ने सदस्यों को सूचित किया है कि किसी प्रकार से आन्दोलन जैसी किसी गतिविधि में शामिल न हों। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में हजारों की संख्या में पटवारी आन्दोलन से बाहर रहेंगे।