भोपाल। शायद यह पहली दफा होगा जब इंदौर में होने जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में ना तो कैलाश विजयवर्गीय होंगे और ना ही उनके समर्थक। कल कैलाश विजयवर्गीय ने एक सधे हुए भाजपा नेता की तरह सोशल मीडिया पर अपने साथियों से माफी मांगी थी। खुद को बिहार में बिजी बताया था, परंतु आज अपने मूल स्वरूप में वापस आ गए और खिसियाहट निकाल डाली। भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, 'आज सुबह से इंदौर के अनेक लोगों के फोन मेरे पास आ रहे हैं, आमजन को शुल्क देकर भी क्रिकेट मैच के टिकट नहीं मिल पा रहे हैं और कुछ चवन्नी छाप लोग टिकट ब्लैक में बेच रहे हैं....' हम इंदौर शहर प्रेमी शर्मिंदा हैं..!!'
विजयवर्गीय के टिकिट लौटाए जाने पर एमपीडीसीए अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, कई हस्तियों में स्पोर्ट्समैनशिप नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल में राजनीति नहीं होना चाहिए, लेकिन राजनीति में गेम स्पिरिट होना चाहिए, हालांकि, कुछ लोगों में इसका आभाव है।
जानिए, कैलाश ने फेसबुक पर क्या लिखा
भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, 'आज सुबह से इंदौर के अनेक लोगों के फोन मेरे पास आ रहे हैं, आमजन को शुल्क देकर भी क्रिकेट मैच के टिकट नहीं मिल पा रहे हैं और कुछ चवन्नी छाप लोग टिकट ब्लैक में बेच रहे हैं....' हम इंदौर शहर प्रेमी शर्मिंदा हैं..!!'
विजयवर्गीय ने अपनी इससे पहले अपनी पोस्ट में लिखा था कि, '' जब भी इंदौर में क्रिकेट मैच हुआ है, मैंने स्टेडियम में कार्यकताओं के साथ ही मैच देखा है. इस बार मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट देने में असमर्थता व्यक्त की है. मैं सभी कार्यकर्ताओं से क्षमा प्रार्थी हूँ.
बिहार चुनाव में व्यस्त होने के कारण में भी मैच देखने नहीं आ पाऊंगा, मेरा परिवार भी घर बैठकर मैच देखेगा. सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप लोग भी घर बैठकर ही टेलीविजन पर मैच का आनंद लें.''